पानी में आग चाहता हूँ
सहरा में सैलाब चाहता हूँ
मैं भी क्या पागल हूँ
तेरा प्यार चाहता हूँ
अँधेरे वीरानों से घिरा मैं
जो जला न सका कोई चराग
अजब दीवाना हूँ
रोशनी को आफताब चाहता हूँ
जानता हूँ आपके ख़्याल
आप नहीं चाहते मेरा साथ
फिर हर अंजुमन
तेरा ही साथ चाहता हूँ
सहरा में सैलाब चाहता हूँ
मैं भी क्या पागल हूँ
तेरा प्यार चाहता हूँ
अँधेरे वीरानों से घिरा मैं
जो जला न सका कोई चराग
अजब दीवाना हूँ
रोशनी को आफताब चाहता हूँ
जानता हूँ आपके ख़्याल
आप नहीं चाहते मेरा साथ
फिर हर अंजुमन
तेरा ही साथ चाहता हूँ
No comments:
Post a Comment