वो मुझे दर्द दे पर जिगर न दे
वो मुझे प्यास दे पर फ़िक्र न दे
मैं चलता रहूँ यूँ ही बस यूँ ही
वो मुझे कोई दुनिया की खबर न दे
रास्तें और रास्तें हर सबह एक सफर तो दे
जिंदगी में जाना वहां हैं ऐसा कोई जुनूं न दे
कोई कहता हैं तो कहता रहे दीवाना हमको समझता रहे
बनना हैं मुझको ओरों सा ऐसी कोई कसक न दे
हाँ जानता हूँ जो जानना था मानता हूँ जो मानना था
मुझको वक़्त को बदलने की अब कोई बेचैनी न दे
वो मुझे प्यास दे पर फ़िक्र न दे
मैं चलता रहूँ यूँ ही बस यूँ ही
वो मुझे कोई दुनिया की खबर न दे
रास्तें और रास्तें हर सबह एक सफर तो दे
जिंदगी में जाना वहां हैं ऐसा कोई जुनूं न दे
कोई कहता हैं तो कहता रहे दीवाना हमको समझता रहे
बनना हैं मुझको ओरों सा ऐसी कोई कसक न दे
हाँ जानता हूँ जो जानना था मानता हूँ जो मानना था
मुझको वक़्त को बदलने की अब कोई बेचैनी न दे
No comments:
Post a Comment