अपने गम की खुद से दवा करे
रोज देर रात तक जलता जले
ऐसी भी क्या हैं ये जिंदगी
क्यों जिये कोई क्यों जीने की दुआ करे
वो जो खवाब हैं चल सब छोड़ दे
शीशे की तरह सब कुछ तोड़ दे
देखे अब हम ये आइना क्यों
क्या लिखा हैं चेहरे पे क्यों पढने की कोशिश बारहा करे
वो जो था और कुछ था भी नहीं
उस वक़्त को कहीं क्यों न छोड़ दे
क्यों देखूं मुड़ के बार बार
जब वो शख्स ही अब न वहा रहा करे
चल जिंदगी कुछ लिख अब फैसला
कोई क्यों रोज रोज इन्तेजार किया करे
होना हैं जो वो तो होना हैं
हर लम्हा फिर क्यों कोई यहाँ मरा करे
रोज देर रात तक जलता जले
ऐसी भी क्या हैं ये जिंदगी
क्यों जिये कोई क्यों जीने की दुआ करे
वो जो खवाब हैं चल सब छोड़ दे
शीशे की तरह सब कुछ तोड़ दे
देखे अब हम ये आइना क्यों
क्या लिखा हैं चेहरे पे क्यों पढने की कोशिश बारहा करे
वो जो था और कुछ था भी नहीं
उस वक़्त को कहीं क्यों न छोड़ दे
क्यों देखूं मुड़ के बार बार
जब वो शख्स ही अब न वहा रहा करे
चल जिंदगी कुछ लिख अब फैसला
कोई क्यों रोज रोज इन्तेजार किया करे
होना हैं जो वो तो होना हैं
हर लम्हा फिर क्यों कोई यहाँ मरा करे
No comments:
Post a Comment