मैंने कुछ कागजों पे लिख ली हैं
कुछ रंगों से भर ली हैं
मैंने कुछ रख ली हैं , संभाल के इक दराज में
तेरी यादें .. तेरी यादें.. तेरी यादें ..
सोचता हूँ जब तुम चले जाओगे
और फिर जब याद आओगे
तो मैं पल वो फिर से जी लूँगा ,फिर से महसूस कर लूँगा
तेरी यादें .. तेरी यादें.. तेरी यादें ..
जानता हूँ था कुछ नहीं
जानता हूँ होगा कुछ नहीं
फिर भी रख ली हैं तुझे बिना बतायें जो , वो मेरी हैं जिंदगी भर
तेरी यादें .. तेरी यादें.. तेरी यादें ..
मांगू क्या खुदा से अब
दे सकता हैं वो मुझे क्या अब
छीन के तुझे उसने, उम्र भर के लिए दे दी मुझे
तेरी यादें .. तेरी यादें.. तेरी यादें ..
कुछ रंगों से भर ली हैं
मैंने कुछ रख ली हैं , संभाल के इक दराज में
तेरी यादें .. तेरी यादें.. तेरी यादें ..
सोचता हूँ जब तुम चले जाओगे
और फिर जब याद आओगे
तो मैं पल वो फिर से जी लूँगा ,फिर से महसूस कर लूँगा
तेरी यादें .. तेरी यादें.. तेरी यादें ..
जानता हूँ था कुछ नहीं
जानता हूँ होगा कुछ नहीं
फिर भी रख ली हैं तुझे बिना बतायें जो , वो मेरी हैं जिंदगी भर
तेरी यादें .. तेरी यादें.. तेरी यादें ..
मांगू क्या खुदा से अब
दे सकता हैं वो मुझे क्या अब
छीन के तुझे उसने, उम्र भर के लिए दे दी मुझे
तेरी यादें .. तेरी यादें.. तेरी यादें ..
No comments:
Post a Comment