ऐसे कैसे, मैं न जाऊं ऐसे
तेरे ये दो नैना बांधे हैं न जाने मोहे कैसे
मैं न जाऊं ऐसे -२
हर सुबह से रात तक इंतज़ार करूँ
ख़तम हो अब कैसे इंतज़ार मेरा, मैं न जानू कैसे
मैं न जाऊं ऐसे -२
ऐसा नहीं के कुछ भी नहीं तू मेरा ऐ सनम
धड़कन अपने दिल की तोहे ऐ खुदा सुनाऊँ कैसे
मैं न जाऊं ऐसे -२
चलती रहे या न चले ये दुनिया मेरी अब तेरे बिन
मैं हर पल बैठा बस ये ही सोचूं तुझको अपना मैं अब बनाऊं कैसे
मैं न जाऊं ऐसे -२
तेरे ये दो नैना बांधे हैं न जाने मोहे कैसे
मैं न जाऊं ऐसे -२
हर सुबह से रात तक इंतज़ार करूँ
ख़तम हो अब कैसे इंतज़ार मेरा, मैं न जानू कैसे
मैं न जाऊं ऐसे -२
ऐसा नहीं के कुछ भी नहीं तू मेरा ऐ सनम
धड़कन अपने दिल की तोहे ऐ खुदा सुनाऊँ कैसे
मैं न जाऊं ऐसे -२
चलती रहे या न चले ये दुनिया मेरी अब तेरे बिन
मैं हर पल बैठा बस ये ही सोचूं तुझको अपना मैं अब बनाऊं कैसे
मैं न जाऊं ऐसे -२
No comments:
Post a Comment