रहने दे यार अब जाने दे
जी चुका हूँ मैं अपने नसीब की
अब तू मुझे लौट जाने दे
मुझे अब अपने से मिल जाने दे
रहने दे यार अब जाने दे
न थाम अब तू हाथ मेरा
न रोक नज़रों से रस्ता मेरा
अब तू मुझे भटक जाने दे
मुझे तू अब कही खो जाने दे
रहने दे यार अब जाने दे
कर चुका हूँ सदियों सा इंतज़ार
इंतज़ार अब ये खत्म हो जाने दे
ये बेबसी ये बेकसी ये मेरी खुद से दुश्मनी
मुझे खुद से अब मिट जाने दे
रहने दे यार अब जाने दे
उम्मीद की डोर से क्यों बांधे हैं तू मुझे
अब मुझे जरा बिखर जाने दे
इस जमीं इस आसमां इस जहाँ में
मुझे अब जस्ब हो जाने दे
रहने दे यार अब जाने दे
जी चुका हूँ मैं अपने नसीब की
अब तू मुझे लौट जाने दे
मुझे अब अपने से मिल जाने दे
रहने दे यार अब जाने दे
न थाम अब तू हाथ मेरा
न रोक नज़रों से रस्ता मेरा
अब तू मुझे भटक जाने दे
मुझे तू अब कही खो जाने दे
रहने दे यार अब जाने दे
कर चुका हूँ सदियों सा इंतज़ार
इंतज़ार अब ये खत्म हो जाने दे
ये बेबसी ये बेकसी ये मेरी खुद से दुश्मनी
मुझे खुद से अब मिट जाने दे
रहने दे यार अब जाने दे
उम्मीद की डोर से क्यों बांधे हैं तू मुझे
अब मुझे जरा बिखर जाने दे
इस जमीं इस आसमां इस जहाँ में
मुझे अब जस्ब हो जाने दे
रहने दे यार अब जाने दे
No comments:
Post a Comment