नैनो की भाषा समझे ना, इंतज़ार को इस ये समझे ना
कैसे हैं ये तेरे नैना, कैसे हैं ये तेरे नैना
हाथों में जाम तो देखे हैं , आँखों में आंसू देखे ना
कैसे हैं ये तेरे नैना, कैसे हैं ये तेरे नैना
झूठी मुस्कराहटें देखे हैं , गम के ये जाले देखे ना
कैसे हैं ये तेरे नैना, कैसे हैं ये तेरे नैना
यों तो जिंदगी जीयी ही जाएँ, मर मर के जीना मेरा देखे ना
कैसे हैं ये तेरे नैना, कैसे हैं ये तेरे नैना
हम भी जाने कैसे हैं , समझ के भी समझाना चाहें ना
कैसे हैं ये तेरे नैना, कैसे हैं ये तेरे नैना
कैसे हैं ये तेरे नैना, कैसे हैं ये तेरे नैना
यों तो जिंदगी जीयी ही जाएँ, मर मर के जीना मेरा देखे ना
कैसे हैं ये तेरे नैना, कैसे हैं ये तेरे नैना
हम भी जाने कैसे हैं , समझ के भी समझाना चाहें ना
कैसे हैं ये तेरे नैना, कैसे हैं ये तेरे नैना
No comments:
Post a Comment