बेटा तू शादी कर ले ,लड़की हैं राजी कर ले।
माँ ने समझाया मुझको, बहना ने बहलायाँ मुझको।।
बाबा ने रोब दिखाया, बोले गुजरा वक़्त फिर न आया।
बतीस का हो चुका हैं, अब तो तू हामी भर ले ।।
कैसे कैसे सपने दिखाएँ, रोज नए फोटोग्राफ दिखाएँ।
माँ ने कहा कर्ज चुका दे, बाबा ने कहा फर्ज निभा ले ।।
दीदी भी कम नहीं थी, साज़िश उसने भी खूब रची थी।
भांजी से कहलाया मुझको , मामा मामी ला दो मुझको।।
हम ठहरे बहते पानी, अपना न कोई सानी ।
रात हर हैं महफ़िल अपनी , हर शाम होती है प्लानिंग अपनी।।
हम नहीं थे फ़सने वाले, सोचा किसी तरह थोडा और वक़्त गुजारे।
क्यों हम बर्बादी कर ले , DD1 जैसी क्यों लाइफ कर ले ।।
हमने सबको समझाया, life का अपनी vision बताया।
अटल कलाम राहुल सबका ध्यान कराया, फिर भी कोई फर्क न आया ।।
सबके सब अड़े थे ऐसे, सरकारी कोई फाइल हो जैसे।
फिर वही सबने पुराना गाना गाया, के "बेटा तू शादी कर ले "।।
क्या हम करते फिर यारों, फसे इस बार कुछ बुरे थे यारों ।
फिर हमने भी एक पेंच लगाया, जो meet न हो वो criterion लगाया ।।
कहा लड़की देखने की हो कटरीना जैसी, intelligent हो कल्पना जैसी ।
हर महीने लाख कमाए , खाना Radission माफ़िक बनाये ।।
गाये तो बिलकुल श्रेया जैसी, खेल में हो सायना जैसी ।
सुबह पूजा पाठ करें , आपका भी थोडा ख्याल करे ।।
ऐसी मिल जाएँ गर कही, कह दे गर वो हाँ मेरे लिए।
तो हम भी शादी कर ले , आपकी ये आरज़ू भी पूरी कर ले ।।
तब से थोड़ी ख़ामोशी सी हैं, हमारी लाइफ settle सी हैं |
कई दिनों से फ़ोन नहीं आया , के "बेटा तू शादी कर ले "।।
माँ ने समझाया मुझको, बहना ने बहलायाँ मुझको।।
बाबा ने रोब दिखाया, बोले गुजरा वक़्त फिर न आया।
बतीस का हो चुका हैं, अब तो तू हामी भर ले ।।
कैसे कैसे सपने दिखाएँ, रोज नए फोटोग्राफ दिखाएँ।
माँ ने कहा कर्ज चुका दे, बाबा ने कहा फर्ज निभा ले ।।
दीदी भी कम नहीं थी, साज़िश उसने भी खूब रची थी।
भांजी से कहलाया मुझको , मामा मामी ला दो मुझको।।
हम ठहरे बहते पानी, अपना न कोई सानी ।
रात हर हैं महफ़िल अपनी , हर शाम होती है प्लानिंग अपनी।।
हम नहीं थे फ़सने वाले, सोचा किसी तरह थोडा और वक़्त गुजारे।
क्यों हम बर्बादी कर ले , DD1 जैसी क्यों लाइफ कर ले ।।
हमने सबको समझाया, life का अपनी vision बताया।
अटल कलाम राहुल सबका ध्यान कराया, फिर भी कोई फर्क न आया ।।
सबके सब अड़े थे ऐसे, सरकारी कोई फाइल हो जैसे।
फिर वही सबने पुराना गाना गाया, के "बेटा तू शादी कर ले "।।
क्या हम करते फिर यारों, फसे इस बार कुछ बुरे थे यारों ।
फिर हमने भी एक पेंच लगाया, जो meet न हो वो criterion लगाया ।।
कहा लड़की देखने की हो कटरीना जैसी, intelligent हो कल्पना जैसी ।
हर महीने लाख कमाए , खाना Radission माफ़िक बनाये ।।
गाये तो बिलकुल श्रेया जैसी, खेल में हो सायना जैसी ।
सुबह पूजा पाठ करें , आपका भी थोडा ख्याल करे ।।
ऐसी मिल जाएँ गर कही, कह दे गर वो हाँ मेरे लिए।
तो हम भी शादी कर ले , आपकी ये आरज़ू भी पूरी कर ले ।।
तब से थोड़ी ख़ामोशी सी हैं, हमारी लाइफ settle सी हैं |
कई दिनों से फ़ोन नहीं आया , के "बेटा तू शादी कर ले "।।
No comments:
Post a Comment