पंडित जी कोई मन्त्र पढ़ दो , मौला जी कोई दुआ हैं कर लो।
हमको होने लगा हैं प्यार, थोड़ी सी मेरी help कर दो ।।
मुझको वो देखे तो देखे ही जाये, ऐसा उसपे कोई जादू गढ़ दो।
दिल में हो उसके मेरा प्यार ही प्यार , ऐसा दिन और रात को कर दो ।।
उसको भी मेरी याद सतायें, मुझसे मिलने रोज वो आये ।
हंस के जब भी वो मुझे बुलाएँ , Time को थोड़ा stop कर दो ।।
जिंदगी ऐसे जीयी न जाये, Red signal को Green भी कर दो ।
Life हैं ये dark n black , मेरा future थोड़ा सा bright कर दो ।।
हमको होने लगा हैं प्यार, थोड़ी सी मेरी help कर दो ।।
मुझको वो देखे तो देखे ही जाये, ऐसा उसपे कोई जादू गढ़ दो।
दिल में हो उसके मेरा प्यार ही प्यार , ऐसा दिन और रात को कर दो ।।
उसको भी मेरी याद सतायें, मुझसे मिलने रोज वो आये ।
हंस के जब भी वो मुझे बुलाएँ , Time को थोड़ा stop कर दो ।।
जिंदगी ऐसे जीयी न जाये, Red signal को Green भी कर दो ।
Life हैं ये dark n black , मेरा future थोड़ा सा bright कर दो ।।
No comments:
Post a Comment