वो खो के गया बहुत कुछ
वो पा के गया बहुत कुछ
न सोच के तुने क्या दिया उसे
वो ले के गया बहुत कुछ
वो यादें ,वो बातें
वो तेरे किस्से , वो मीठी रातें
दिल में ले के गया वो
दे के तुझको अपना सब कुछ
सोच न कहा गया वो
आने वाला न हैं वो
आंसू बहुत उसने बहुत पिए थे
बन के तेरा गया हैं वो अब कुछ
होता हैं ये सब होता हैं
न उसने कहा न तुने कुछ
आंसू न तेरी आँखों में आयें
इसलियें गया बिना कहे सुने कुछ
याद आये तो याद करना
बीते सुनहरे लम्हों की तरह कुछ
दोस्त नए बनाना ,सदा मुस्कराना
यही चाहत ले के वो गया कुछ
वो पा के गया बहुत कुछ
न सोच के तुने क्या दिया उसे
वो ले के गया बहुत कुछ
वो यादें ,वो बातें
वो तेरे किस्से , वो मीठी रातें
दिल में ले के गया वो
दे के तुझको अपना सब कुछ
सोच न कहा गया वो
आने वाला न हैं वो
आंसू बहुत उसने बहुत पिए थे
बन के तेरा गया हैं वो अब कुछ
होता हैं ये सब होता हैं
न उसने कहा न तुने कुछ
आंसू न तेरी आँखों में आयें
इसलियें गया बिना कहे सुने कुछ
याद आये तो याद करना
बीते सुनहरे लम्हों की तरह कुछ
दोस्त नए बनाना ,सदा मुस्कराना
यही चाहत ले के वो गया कुछ
No comments:
Post a Comment