Friday, June 15, 2012

ऐ खुदा !!!

तू क्या हैं मैं क्या हूँ
जो तू हैं वो मैं हूँ
तेरा ही हूँ  , तुझ में ही तो मैं हूँ

ऐ खुदा  ,ऐ खुदा 


जाना कहाँ हैं मुझे
जगह जब हर मुझे तू ही हैं दीखे
जो तू हैं वो सब हैं

ऐ खुदा ,ऐ खुदा 

न कर यूँ शर्मिंदा
न दे गरूर, जरा भी तिनका सा
तेरे आगे मैं हूँ क्या

ऐ खुदा ,ऐ खुदा 

ये पूछे हैं मैं कौन हूँ
और मैं बुझु के तू कौन हैं
न दे इंतना इंतज़ार सदियों सा

ऐ खुदा ,ऐ खुदा 

खुद में अब मिला ले मुझे तू
भटका हूँ घर बुला ले मुझे अब तू
जाया न हो जाये कही ये जिंदगी

ऐ खुदा ,ऐ खुदा 







No comments:

Post a Comment