तेरी राहों से गुजर जाने के बाद
याद रहता नहीं कुछ ,तेरे याद आने के बाद
क्या करे तेरा गम बहुत हैं इस जिंदगी के लिए
सोचेंगे और कुछ सब ये गुजर जाने के बाद
फैसला हम करेंगे तो क्या करेंगे
टालेंगे फैसलें की घडी ,अगली अमावस के बाद
जाने वालें गए हम पे हंस हंस के
हम भी हंस लिए नासमझी पे उनकी ,उनके जाने के बाद
कहते हैं वो के "शफ़क" तू तो पागल हैं
पर क्या मैं जी लेता इंसा हो के ,इतना कुछ होने के बाद
याद रहता नहीं कुछ ,तेरे याद आने के बाद
क्या करे तेरा गम बहुत हैं इस जिंदगी के लिए
सोचेंगे और कुछ सब ये गुजर जाने के बाद
फैसला हम करेंगे तो क्या करेंगे
टालेंगे फैसलें की घडी ,अगली अमावस के बाद
जाने वालें गए हम पे हंस हंस के
हम भी हंस लिए नासमझी पे उनकी ,उनके जाने के बाद
कहते हैं वो के "शफ़क" तू तो पागल हैं
पर क्या मैं जी लेता इंसा हो के ,इतना कुछ होने के बाद
No comments:
Post a Comment