सुना हैं कई ख्वाबों की उम्र नहीं होती
जवाबों को कई सवालों की फिक्र नहीं होती
रहगुजर ही ये ऐसी हैं के मंजिलों की जुस्तुजू नहीं होती
रात ही हैं ये ऐसी के सुबह की कोई ख्वाहिश नहीं होती
क्यों हो मोहब्बत मेरी तेरे जैसी कभी कभी मोहब्बत में पाने की आरज़ू नहीं होती
जिंदगी जी रहा हूँ बेसबब बेपरवाह ,दुनिया को न जाने क्यों ये बात मुकरर नहीं होती
सोचता हूँ के जाने दूँ यों ही सब कुछ के अब कुछ अपना कहने की शिदत नहीं होती
मिट जाने का शौक हैं मुझे मसीहा न बनाओ सुना हैं मसीहाओं की मौत नहीं होती
जवाबों को कई सवालों की फिक्र नहीं होती
रहगुजर ही ये ऐसी हैं के मंजिलों की जुस्तुजू नहीं होती
रात ही हैं ये ऐसी के सुबह की कोई ख्वाहिश नहीं होती
क्यों हो मोहब्बत मेरी तेरे जैसी कभी कभी मोहब्बत में पाने की आरज़ू नहीं होती
जिंदगी जी रहा हूँ बेसबब बेपरवाह ,दुनिया को न जाने क्यों ये बात मुकरर नहीं होती
सोचता हूँ के जाने दूँ यों ही सब कुछ के अब कुछ अपना कहने की शिदत नहीं होती
मिट जाने का शौक हैं मुझे मसीहा न बनाओ सुना हैं मसीहाओं की मौत नहीं होती
No comments:
Post a Comment