मेरी कागज के फूलों में खुशूबू तलाशने की ये कोशिश हैं
तुझे भूल जाने की इस नादां दिल की ये कोशिश हैं
तन्हा हूँ तन्हाई को तनहाइयों से मिटाने की ये कोशिश हैं
मैं सच हूँ मेरी सच को भुलाने की ये कोशिश हैं
मेरी ये मुस्कराहटें तेरी मुस्कराहटें भुलाने की ये कोशिश हैं
जाना चाहूं न कहीं पर ये सफ़र चाहते मिटाने की ये कोशिश हैं
लिखता हूँ जाने क्या मगर दर्द को लब्सों में उलझाने की ये कोशिश हैं
क्यों हैरां हो मेरी खमोशी पर अब खामोश हो गुजर जाने की ये कोशिश हैं
तुझे भूल जाने की इस नादां दिल की ये कोशिश हैं
तन्हा हूँ तन्हाई को तनहाइयों से मिटाने की ये कोशिश हैं
मैं सच हूँ मेरी सच को भुलाने की ये कोशिश हैं
मेरी ये मुस्कराहटें तेरी मुस्कराहटें भुलाने की ये कोशिश हैं
जाना चाहूं न कहीं पर ये सफ़र चाहते मिटाने की ये कोशिश हैं
लिखता हूँ जाने क्या मगर दर्द को लब्सों में उलझाने की ये कोशिश हैं
क्यों हैरां हो मेरी खमोशी पर अब खामोश हो गुजर जाने की ये कोशिश हैं
No comments:
Post a Comment