सच सच हैं मगर हमें क्यों यकीं नहीं होता
इतना कड़वा क्यों हैं के गले के नीचे नहीं होता
तेरी यादें हैं ऐसी के मैं तन्हा हो के नहीं होता
जाऊ ऐसे भी कैसे हौसला तेरे बिन नहीं होता
माना के कुछ भी नहीं हैं पर सोचता हूँ क्यों नहीं होता
ढूँढता हूँ जिस पल को वो पल कभी क्यों नहीं होता
हर रात इंतज़ार मैं हूँ पर वो सवेरा नहीं होता
जाने कहाँ जाऊँगा पर सफ़र क्यों शुरू नहीं होता
इतना कड़वा क्यों हैं के गले के नीचे नहीं होता
तेरी यादें हैं ऐसी के मैं तन्हा हो के नहीं होता
जाऊ ऐसे भी कैसे हौसला तेरे बिन नहीं होता
माना के कुछ भी नहीं हैं पर सोचता हूँ क्यों नहीं होता
ढूँढता हूँ जिस पल को वो पल कभी क्यों नहीं होता
हर रात इंतज़ार मैं हूँ पर वो सवेरा नहीं होता
जाने कहाँ जाऊँगा पर सफ़र क्यों शुरू नहीं होता
No comments:
Post a Comment