Tuesday, April 3, 2012

क्या दवा करे कोई

इस गमें दिल की क्या दवा करे कोई
जी के क्या करना हैं क्यों जीने की दुआ करे कोई

दर्खुवार हैं हम जब सितमे वक़्त
क्यों न राहों में मेरी कांटें बोया करे कोई

तेरे दर पर लगा हैं खुशियों का मेला संगदिल
क्यों मेरी जख्मों की पुरशिश को आये कोई  

कल तलक तो हमने भी पहरेदार लगाए थे
पर अब क्या हैं मेरे पास क्या छीनने आये कोई
 

No comments:

Post a Comment