तुझे मिल आये हैं आज भी
दिल जला लाये हैं आज भी
रहबर तुझसे बात की देर तक
पर दिले जस्बात छुपा लाये हैं आज भी
इंतज़ार मिटा आये कई दिनों का
पर हासिल कल का इंतज़ार लाये हैं आज भी
बता आये हाले दुनिया तुमको
पर दर्दे दिल छुपा लाये हैं आज भी
दीदे यार से मुन्नवर कर ली आँखे
पर होशे दिल गुमा लाये हैं आज भी
No comments:
Post a Comment