कर रहा आसमां कबसे, हमारी उड़ान का इंतज़ार है|
कर लो पूरी सब तयारियाँ, लगता हैं वक़्त आ गया||
अब उम्मीद भी नाउम्मीद से ,और दूर तक फैला अन्धकार हैं|
कुछ भी जतन करों, एक शम्मां जलाने का वक़्त आ गया||
कब तक यूँही चुप रहोगे, कब तक यूँही खुद को सहोगे|
कौन करे आज़ाद हमें इस कैद से, खुद से खुद की रिहाई का वक़्त आ गया||
कौन करे आज़ाद हमें इस कैद से, खुद से खुद की रिहाई का वक़्त आ गया||
No comments:
Post a Comment