Sunday, November 27, 2011

कौन रोके अब इन हवाओं को ...

कौन रोके अब इन हवाओं को|
ले जाने दो - ले जाने दो, इन्हें मुझे दूर कहीं दूर|

रहे आंसमां ये हमेशा नीला नीला क्यों|
दे दो इसे अपने दामन से रंग, देखे फ़िर हम इसे और कहे ख़ूब क्या ख़ूब||

कहने दो जो कहते हैं ये लोग|
न रोको तुम न टोको तुम, मुझे बहने दो मुझे बहने दो ओर तेरी ओर||

No comments:

Post a Comment