तुझे भूल नहीं पाती हैं ये आँखे लेकिन ।
तेरी तस्वीर इन आँखों में धुंधली तो हुयी हैं॥
लोग कहते हैं गहरे जंख्म भरने नहीं अंसा लेकिन।
इस दिल में उनकी टीस कुछ कम तो हुई हैं ॥
सब कुछ भुला के आज तुम्हारे साथ बैठा हूँ लेकिन ।
महसूस होता हैं कही कुछ कमी तो हुई हैं ॥
आज भी कह लो "शफक" प्यार को दुनिया करती हैं सिजदे लेकिन।
दिल में इन लोगो के वफाओं की कमी तो हुई हैं ॥
Behad sundar rachnayen hain aapki!
ReplyDelete