अभी हैं उम्र सब बाकी,
अभी मुझे छोड़ जाओ ना ||
अभी सारी हसरतें हैं मेरी अधूरी,
अभी दामन छुड़ाओ ना ||
निगाहों से पूछता हूँ न जाने कितने सवाल,
कभी तो इक जवाब ले आओं ना ||
तुम्हारी आँखों में भर दिये हैं सारे ख्वाब मैंने,
अब ये ऑंखें हमसे चुराओं ना ||
अभी मुझे छोड़ जाओ ना ||
अभी सारी हसरतें हैं मेरी अधूरी,
अभी दामन छुड़ाओ ना ||
निगाहों से पूछता हूँ न जाने कितने सवाल,
कभी तो इक जवाब ले आओं ना ||
तुम्हारी आँखों में भर दिये हैं सारे ख्वाब मैंने,
अब ये ऑंखें हमसे चुराओं ना ||
Ye rachana bhee behad sundar hai!
ReplyDelete