Saturday, March 28, 2009

कह दो घटाओं से ...

कह दो घटाओं से ,
के छा जायें बस्ती पे
कोई याद आ भी जायें,
तो भी हम रोएंगे नहीं

मैंने देखा हैं सच को ,
बारहा होतें बेआबरू
मेरा प्यार ठुकराओगे ,
तो हम रोएंगे नहीं

खुदाई तो हैं खुदा के लिए ,
इंसा के बस की बात कहा
तुम न बचा सको अगर जिंदगी,
तो हम रोएंगे नहीं

No comments:

Post a Comment