Thursday, March 5, 2009

ये बात छोटी हैं मगर, दिल में बड़ा तूफान हैं

ये बात छोटी हैं मगर, दिल में बड़ा तूफान हैं

आज फिर याद आती हैं, जो बीते कल की बात हैं

हम चले थे दो कदम ही,भूलकर हर बात को

आवाज देकर बुला लिया उसने, जो बीते कल की बात हैं

हर शहर में हर गली में, पीछा करता मेरा कल मिला

न जाने क्यों मुझसे जुदा न हुयी, जो बीते कल की बात हैं

आज फिर जाने क्यों लिख रहा हूँ, तेरे ख्याल को

कौन जाने क्या तस्वीर बनेगी उसकी , जो बीते कल की बात हैं

No comments:

Post a Comment