गर सब सही तो सब यूँ ही सही क्यों हैं
गर सब हैं गलत तो सब ही गलत क्यों हैं
मेरी हाथों की लकीरों में जो हैं वो क्यों हैं
और जो हैं नहीं तो वो नहीं क्यों हैं
हैं सवाल ही सवाल पर इतने क्यों हैं
आर जवाब नहीं इक भी तो ऐसा भी क्यों हैं
खाली खाली सुने ये सब ये लम्हे क्यों हैं
गर इंतज़ार हैं अब भी तो वो भी क्यों हैं
माना के बेवजह हैं पर ये वजह बेवजह क्यों हैं
सोचता हूँ तुझे पर आखिर सोचता दिल क्यों हैं
लौट कर आ गया फिर वही पर आया क्यों हैं
ख़त्म नहीं होता ये सफर पर ये सफर क्यों हैं
गर सब हैं गलत तो सब ही गलत क्यों हैं
मेरी हाथों की लकीरों में जो हैं वो क्यों हैं
और जो हैं नहीं तो वो नहीं क्यों हैं
हैं सवाल ही सवाल पर इतने क्यों हैं
आर जवाब नहीं इक भी तो ऐसा भी क्यों हैं
खाली खाली सुने ये सब ये लम्हे क्यों हैं
गर इंतज़ार हैं अब भी तो वो भी क्यों हैं
माना के बेवजह हैं पर ये वजह बेवजह क्यों हैं
सोचता हूँ तुझे पर आखिर सोचता दिल क्यों हैं
लौट कर आ गया फिर वही पर आया क्यों हैं
ख़त्म नहीं होता ये सफर पर ये सफर क्यों हैं
No comments:
Post a Comment