इश्क का सबब हैं क्या,क्या बताएं तुझे|
पढ़ ले मेरी आँखों में, क्या जताएं तुझे ||
बहुत बार कर चुका हूँ इक्क्रार|
पूछ ले आईने से क्या बताये तुझे||
समंदर हो छुपा अश्क बहते हैं यों|
छांक ले इन आँखों में क्या दिखाएँ तुझे||
न तेरे मिलने पे दिल रोता हैं यों |
सुन ले अजाब का शोर क्या सुनाएँ तुझे||
No comments:
Post a Comment