हम भी लिखेंगे अपना वाला sad song
दुनिया को सुनाएंगे , रात भर जगाएंगे
खुशनुमा आँखों में आंसू भर लायेंगे
के हम भी लिखेंगे अपना वाला sad song
जिंदगी यूँ ही बिताएंगे
बस यूँ ही बेमकसद चलते जायेंगे
मंजिलें क्या दुनिया को ठुकराएंगे
के हम भी लिखेंगे अपना वाला sad song
दिल चीर के दिखलायेंगे
पोस्टर यार अपने दर्द के छपवायेंगे
अहसासों कि अपने देखते हैं क्या ये कीमत लगाएंगे
के हम भी लिखेंगे अपना वाला sad song
दुनिया को सुनाएंगे , रात भर जगाएंगे
खुशनुमा आँखों में आंसू भर लायेंगे
के हम भी लिखेंगे अपना वाला sad song
जिंदगी यूँ ही बिताएंगे
बस यूँ ही बेमकसद चलते जायेंगे
मंजिलें क्या दुनिया को ठुकराएंगे
के हम भी लिखेंगे अपना वाला sad song
दिल चीर के दिखलायेंगे
पोस्टर यार अपने दर्द के छपवायेंगे
अहसासों कि अपने देखते हैं क्या ये कीमत लगाएंगे
के हम भी लिखेंगे अपना वाला sad song
No comments:
Post a Comment