अंधेरों से आगे उजालों का गाँव हैं
उमीदों से बनी पगडंडियाँ उस की
और इरादों की नेक उन पे छाव हैं
लहलहाते है वहां खेत मेहनत के
सीचती जिन्हें नदी प्यार की सुबह शाम हैं
अंधेरों से आगे उजालों का गाँव हैं
हर कोई वहाँ एक से बढकर एक है
पर फिर भी न वहाँ कोई सब के ऊपर एक हैं
हर की नज़र में वहाँ हर कोई खास हैं
सुनते है वो रखते अपना आइना हर पल साथ हैं
अंधेरों से आगे उजालों का गाँव हैं
न मस्जिद की अज़ाने , न मंदिरों का अधूरा ज्ञान हैं
जो भी हैं सब ने सीखा जिंदगी इक साथ हैं
स्कूल जिंदगी के वहाँ खुले हर पीपल की छावं हैं
बच्चे सीखें बुजुर्गों से जिनके तुर्जूबो की मिसाल हैं
अंधेरों से आगे उजालों का गाँव हैं
उमीदों से बनी पगडंडियाँ उस की
और इरादों की नेक उन पे छाव हैं
लहलहाते है वहां खेत मेहनत के
सीचती जिन्हें नदी प्यार की सुबह शाम हैं
अंधेरों से आगे उजालों का गाँव हैं
हर कोई वहाँ एक से बढकर एक है
पर फिर भी न वहाँ कोई सब के ऊपर एक हैं
हर की नज़र में वहाँ हर कोई खास हैं
सुनते है वो रखते अपना आइना हर पल साथ हैं
अंधेरों से आगे उजालों का गाँव हैं
न मस्जिद की अज़ाने , न मंदिरों का अधूरा ज्ञान हैं
जो भी हैं सब ने सीखा जिंदगी इक साथ हैं
स्कूल जिंदगी के वहाँ खुले हर पीपल की छावं हैं
बच्चे सीखें बुजुर्गों से जिनके तुर्जूबो की मिसाल हैं
अंधेरों से आगे उजालों का गाँव हैं
No comments:
Post a Comment