कितना सही हूँ कितना गलत हूँ
जैसा भी हूँ मैं तेरा ही हूँ
जाऊं यहाँ से कहाँ मैं हैं अब
जो भी हूँ मैं बस तुझ से ही हूँ
रोशन हो दुनिया जितनी भी चाहें
तुझ से रोशन रूह मैं, मैं तू ही हूँ
कैसे कहूं मैं कितना हूँ तेरा
मुझ मैं तू हैं और तुझ में मैं ही हूँ
क्या मैं दूं तुझको जो हो मेरा
तेरा दिया ही हैं , जो मैं मेरा कहूं
इतना तू करना मुझ पे करम
राहों पे सही बन के तेरा ही चलूँ
जैसा भी हूँ मैं तेरा ही हूँ
जाऊं यहाँ से कहाँ मैं हैं अब
जो भी हूँ मैं बस तुझ से ही हूँ
रोशन हो दुनिया जितनी भी चाहें
तुझ से रोशन रूह मैं, मैं तू ही हूँ
कैसे कहूं मैं कितना हूँ तेरा
मुझ मैं तू हैं और तुझ में मैं ही हूँ
क्या मैं दूं तुझको जो हो मेरा
तेरा दिया ही हैं , जो मैं मेरा कहूं
इतना तू करना मुझ पे करम
राहों पे सही बन के तेरा ही चलूँ
No comments:
Post a Comment