Tuesday, January 1, 2013

तुम ???

तुम

इन तनहाइयों में भी तुम
महफ़िलों में भी बस तुम

तुम

जाने कहाँ हो तुम
जाने किस गली
जाने किस शहर
जाने किसके संग हो तुम

तुम

मेरी यादों में हो तुम
मेरे खवाबों में हो तुम
हर एक सांस में हो बस तुम

हाँ तुम

जाने कहाँ हो तुम
जाने किस गली
जाने किस शहर
जाने किसके संग हो तुम

तुम

जाने कहाँ हो तुम

No comments:

Post a Comment