क्या जवाब दूँ की मैं हूँ कौन,
भूल गया हूँ के में था कौन \\
आख़िर वो मुझे क्यों याद रहा ,
जिसके लिए में हूँ अब जाने कौन \\
नम आंखों से देखता हूँ इस खाली जाम को,
ले गया माये जिंदगी जाने कौन \\
नस- नस में खून कहा अंगारे दर्द के बहते हैं ,
इस जहा में इलाजे इश्क आख़िर जाने कौन \\