वो लेने आया हैं फसल का कुछ हिस्सा
क्या करे पसीना बहा तो अपना , पर जमीं तो उसकी ही हैं॥
------------------------------------------------------------------------------------------
वो देता रहा ताकीद बात बात में मुझे
के कुछ तो खुदा से डर ।
और नासमझ में सोचता रहा ,
मैं जब हूँ खुदा का तो डर काहे का ॥
--------------------------------------------------------------------------------------------
बस्ती हैं बाजार हैं रौनकें हैं
और जिंदगी का शोरोगुल भी ।
खुदा दो चार इंसान बस भेज दे
तो दिल तेरी कायनात में लग ही जाए ॥
--------------------------------------------------------------------------------------------
मेरी ढलती हुई उम्र और पकते हुए बालों का रौब देखिये
दुनिया पूछने लगी हैं मुझसे दुनियादारी के कुछ अटपटे से सवाल ॥
----------------------------------------------------------------------------------------------
पता तो था न आएगा कोई जनाज़े पे मेरे
फिर भी रखने को इज़्ज़त शहर की बरामदा खाली करवा लिया था मैंने ॥
----------------------------------------------------------------------------------------------
सही कहा "शफ़क़" के बुराई ले के कोई नहीं मरता
गर मरता तो ये जहां हर गुजरते वक़्त ओर बुरा न होता ॥
---------------------------------------------------------------------------------------------
वो दरख़्त बूढ़ा हो चला हैं ,कुछ तो उसका एहतराम कर
यों गाहे बेगाहे उस पे , कील से इश्तेहार न टांगा कर ॥
------------------------------------------------------------------------------------------------
सुना हैं घंटों चली हैं बहस हमारे एक जुमले पर
अजब हैं दुनिया ,हमने वो कहा उसपे इतिना सोचा न था ॥
------------------------------------------------------------------------------------------------
वो पूछता हैं हमें अब भी नींद क्यों नहीं आती
क्या बताते , ये सोचकर नहीं आती के वो सोता होगा चैन से हमें भुला कर ॥
-----------------------------------------------------------------------------------------------
इस हाल की वजह न पूछ मेरे दोस्त
वो मुझे ले डूबा या उसकी यादेँ , इसका फैसला अभी बाकी हैं ॥
क्या करे पसीना बहा तो अपना , पर जमीं तो उसकी ही हैं॥
------------------------------------------------------------------------------------------
वो देता रहा ताकीद बात बात में मुझे
के कुछ तो खुदा से डर ।
और नासमझ में सोचता रहा ,
मैं जब हूँ खुदा का तो डर काहे का ॥
--------------------------------------------------------------------------------------------
बस्ती हैं बाजार हैं रौनकें हैं
और जिंदगी का शोरोगुल भी ।
खुदा दो चार इंसान बस भेज दे
तो दिल तेरी कायनात में लग ही जाए ॥
--------------------------------------------------------------------------------------------
मेरी ढलती हुई उम्र और पकते हुए बालों का रौब देखिये
दुनिया पूछने लगी हैं मुझसे दुनियादारी के कुछ अटपटे से सवाल ॥
----------------------------------------------------------------------------------------------
पता तो था न आएगा कोई जनाज़े पे मेरे
फिर भी रखने को इज़्ज़त शहर की बरामदा खाली करवा लिया था मैंने ॥
----------------------------------------------------------------------------------------------
सही कहा "शफ़क़" के बुराई ले के कोई नहीं मरता
गर मरता तो ये जहां हर गुजरते वक़्त ओर बुरा न होता ॥
---------------------------------------------------------------------------------------------
वो दरख़्त बूढ़ा हो चला हैं ,कुछ तो उसका एहतराम कर
यों गाहे बेगाहे उस पे , कील से इश्तेहार न टांगा कर ॥
------------------------------------------------------------------------------------------------
सुना हैं घंटों चली हैं बहस हमारे एक जुमले पर
अजब हैं दुनिया ,हमने वो कहा उसपे इतिना सोचा न था ॥
------------------------------------------------------------------------------------------------
वो पूछता हैं हमें अब भी नींद क्यों नहीं आती
क्या बताते , ये सोचकर नहीं आती के वो सोता होगा चैन से हमें भुला कर ॥
-----------------------------------------------------------------------------------------------
इस हाल की वजह न पूछ मेरे दोस्त
वो मुझे ले डूबा या उसकी यादेँ , इसका फैसला अभी बाकी हैं ॥